देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच आज एक बार फिर से सोने की कीमत में तेजी देखने को मिली है। हालांकि चांदी की कीमत में हल्की नरमी देखने को मिली है।
एमसीएक्स पर आज सोने की कीमत में तेजी देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की जून वायदा कीमत में 51 रुपए की तेजी आई है। इसके साथ ही यह 46,644 रुपए के स्तर पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दिया। हालांकि चांदी की मई वायदा कीमत में 13 रुपए की नरमी देखने को मिली है। इससे ये चांदी 66,970 रुपये के स्तर पर ट्रेड करती हुई दिखाई दी।
हालांकि वैश्विक बाजार में आज सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। अमेरिका में सोने की कीमत में 5.50 डॉलर की गिरावट सामने आई है। इससे यह 1,738.52 डॉलर प्रति औंस की कीमत पर ट्रेंड करता हुआ दिखाई दिया। वहीं चांदी की कीमत में भी गिरावट आई है।