Breaking News
Home / National / कोरोना रोधी वैक्सीन लगाने के लिए आरम्भ किया गया चार दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान

कोरोना रोधी वैक्सीन लगाने के लिए आरम्भ किया गया चार दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान

अधिक से अधिक पात्र लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाने के लिए आरम्भ किया गया चार दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान ‘टीका उत्सव’ समाप्त हो गया है। चौथे और अंतिम दिन बुधवार को रात आठ बजे तक 31.39 लाख से टीके लगाए गए। इनको मिलाकर अब तक वैक्सीन की कुल 11.43 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह खबर दी।

मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र के साथ-साथ राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अब तक एक करोड़ से अधिक टीके लगाए गए हैं। महाराष्ट्र में एक करोड़ 11 लाख 19 हजार 108, राजस्थान में एक करोड़ दो लाख 15 हजार 471 तथा उत्तर प्रदेश में एक करोड़ 17 हजार 650 डोज दी गई हैं। मंत्रालय ने कहा कि बुधवार रात आठ बजे तक प्राप्त अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में अब तक लाभार्थियों को कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 11 करोड़ 43 लाख 18 हजार 455 डोज दी जा चुकी हैं। टीका उत्सव के प्रथम दिन 30 लाख, दूसरे दिन 37 लाख तथा तीसरे दिन 26 लाख से अधिक व्यक्तियों को टीके लगाए गए थे।

टीकाकरण अभियान के 89वें दिन बुधवार को वैक्सीन की 31,39,063 डोज दी गईं। इनमें से 27,19,964 लाभार्थियों को पहली तथा 4,19,099 लाभार्थियों को टीके की दूसरी डोज लगाई गईं। मंत्रालय ने कहा कि आखिरी रिपोर्ट देर रात तक आएगी, जिसमें आंकड़ों में परिवर्तन संभव है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि टीका लगवाने वाले लाभार्थियों में सबसे अधिक 45 वर्ष से अधिक उम्र के 8.07 करोड़ से ज्यादा लोग सम्मिलित हैं।

About News Desk

Check Also

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते सोसल मीडिया पर तेजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *