Breaking News

Film ‘DVAND’ का प्रमोशन PVR sangam RK puram मे किया गया, actores manya pathak actor Masoom singh

Film ‘DVAND’ का प्रमोशन PVR sangam RK puram मे किया गया, actores manya pathak actor Masoom singh

नई दिल्ली
जी टीवी दिल्ली डरलिंग्स की मान्या पाठक की फ़िल्म द्वन्द आज PVR संगम में स्क्रीन हुई और काफ़ी जाने माने दिल्ली के हस्तियाँ आए मान्या पाठक को बधाई देने। पेज ३ के जाने माने चेहरे देखने को मिले जैसे पवन सूरी, योत्सना अंतरी, गुंजन सोधि, गुंजन गौर. रिंकू श्रॉफ़. निधि खुराना, सिमरन चुग. सोनल बेदी, शिल्पा तलुजा, शकुंतला, अंजली । dr. Sandeep marwa जी filmआ एंड media टायकून भी उपस्थित थे। जाने maane सेलिब्रिटीज़ मैंडी, प्रदीप सोलंकी, दिलबाग़ सिंह, गिरिक अमन, MD, बॉबी कटारिया आए थे। मान्या पाठक की यह पहली फ़िल्म है जो MX प्लेअर पे आ गयी है।


वही इस के प्रमोशन मे actores manya pathak के माता पिता खुशी जाहिर करते हुए आशीर्वाद दिया और कहा ये सफर यू ही आगे बड़े मेरी ये शुभकामनाएँ है फिल्म की पटकथा और फिल्मांकन बहुत ही अच्छी तरीके से किया गया है फिल्म मे बिलकुल नया पन है

About News Desk

Check Also

फिल्म निर्माता राहुल मित्रा वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में निभा रहे हैं राजनेता की भूमिका

फिल्म निर्माता राहुल मित्रा वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में निभा रहे हैं राजनेता की भूमिका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *