दुनियाभर में लोकप्रिय सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि भारत सरकार ने उससे साल 2020 के आखिरी 6 महीनों में 40 हजार 300 यूजर्स के डेटा मांगे थे। ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट में कहा है कि भारत सरकार की ओर से भेजे गए अनुरोधों में जनवरी से जून 2020 की तुलना में 13.3 फीसदी बढ़ोतरी देखी गई जिसमें भारत ने 35 हजार 560 यूजर्स के डेटा मांगे थे।
अमरीकी कंपनी फेसबुक ने जुलाई से दिसंबर 2020 के बीच में भारत के सूचना प्रसारण मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक, 878 आइटम्स को प्रतिबंधित सूची में डाला था। हालांकि इनमें 10 आइटम को कुछ समय के लिए प्रतिबंधित किया गया था फिर बाद में इनपर से प्रतिबंध हटा दिया गया था।
फेसबुक ने आंकड़ों के अनुसार, यूजर्स डाटा देने के सबसे ज्यादा अनुरोध करने वालों में भारत दूसरे पायदान पर है। पहले नंबर पर अमेरिका है। अमरीका ने 61 हजार 262 यूजर्स का डाटा मांगा था।