Breaking News

कोरोना के कारण वर्क फ्रॉम होम नहीं मिलने पर नौकरियां छोड़ रहे कर्मचारी

कोरोना वायरस के कारण ज्यादातर देशों में इस समय वर्क फॉम होम कल्चर को तवज्जो दी जा रही है। कंपनियां अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। वहीं एक ताजा सर्वे में सामने आया है कि वर्क फ्रॉम होम न मिलने के कारण कई कर्मचारी नौकरी छोड़ने पर भी विचार कर रहे हैं।

Employees leaving jobs for not getting work from home due to Corona, these  shocking revelations came out in the latest survey?| business News in Hindi  | कोरोना के कारण वर्क फ्रॉम होम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2020 में ही ज्यादातर देशों की कंपनियां कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट दे रही है। ज्यादातर देशों में अब कोरोना के मामले कम होने लगे हैं। 50 फीसदी तक कर्मचारी ऑफिस भी जा रहे हैं। ऐसे स्थिति में कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम न मिलने की स्थिति में कर्मचारियों ने नौकरी ही छोड़ दी है।

कोरोना केस कम होने के बाद कंपनियों के कर्मचारियों को ऑफिस बुलाया जा रहा है। हालांकि इससे उन कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जो घर से ही काम करना चाहते हैं। इस माहमारी के दौर में ज्यादातर कर्मचारी घर से काम करने के इच्छुक नजर आ रहे हैं।

About News Desk

Check Also

पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई जमकर खरीदारी *लद्दाख का ड्राई फ्रूट्स व हर्बल प्रोडक्ट के सामान भी लोगों को सरस में कर रहा आकर्षित *

पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *