Breaking News

जम्मू-कश्मीर के डोडा में भूकंप के झटके

जम्मू-कश्मीर के डोडा में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इलाके में दोपहर तीन बजकर 47 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी रिक्टर पैमाने पर 3।1 तीव्रता दर्ज की गई है। यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की तरफ से दी गई है।  झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर आ गए। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी भी जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

बता दें कि बीते दिन देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 2।4 दर्ज की गई थी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की तरफ से बताया गया था कि भूकंप के झटके रात 9:54 बजे आए थे। भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण लोगों को धरती कांपने का अधिक अहसास नहीं हुआ।

बताया जाता है कि पृथ्वी कई लेयर में बंटी हुईं है और जमीन के नीचे कई किस्म की प्लेट पाई जाती हैं, जो कि आपस में फंसी रहती हैं। हालांकि कई दफा ये प्लेट्स खिसक जाती है, जिसके कारण भूकंप के झटके महसूस होते हैं। कई बार इससे अधिक कंपन भी होता है और तीव्रता बढ़ जाती है। भारत में भूकंप पृथ्वी के अंदरर की परतों में होने वाली भोगौलिक हलचल के आधार पर कुछ जोन तय किए गए हैं। इन संभावनाओं के आधार पर भारत को 5 जोन में विभाजित किया गया है, जो बताता है कि भारत में कहां सबसे अधिक भूकंप आने का खतरा रहता है। इसमें जोन-5 में सबसे ज्यादा भूकंप आने की आशंका रहती है और 4 में उससे कम, 3 उससे कम होती है।

 

About News Desk

Check Also

पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई जमकर खरीदारी *लद्दाख का ड्राई फ्रूट्स व हर्बल प्रोडक्ट के सामान भी लोगों को सरस में कर रहा आकर्षित *

पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *