Breaking News
Home / National / खूंखार नक्सली हरिभूषण की कोरोना से मौत

खूंखार नक्सली हरिभूषण की कोरोना से मौत

नक्सली कट्टी मोहन राव के बाद अब नक्सलियों के तेलंगाना स्टेट कमेटी के 50 वर्षीय नक्सली हरि भूषण की भी कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है। हालांकि, तेलंगाना पुलिस ने पहले ही इसका दावा कर दिया था, किन्तु, आज CPI माओवादी के तेलंगाना राज्य समिति के प्रतिनिधि ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि इसी जून महीने के 21 तारीख को हरिभूषण का निधन हो गया। नक्सलियों पर कोरोना और फूड प्वॉइजनिंग का प्रकोप लगातार देखने को मिल रहा है।

maoist haribhushan died due to Covid 19 infection | 40 लाख के इनामी मोओवादी  हरिभूषण की कोरोना की वजह से मौत, 16 अन्य की भी Covid संक्रमण ने ली जान -  India TV Hindi News

तेलंगाना के भद्राद्री कोट्टागुडेम जिले के एसपी सुनील दत्त ने बुधवार को दावा किया था कि उनको मिली विश्वसनीय जानकारी के मुताबिक, माओवादी पार्टी तेलंगाना राज्य समिति का सचिव हरिभूषण अब नहीं रहा। 21 जून की सुबह उसकी हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है। वह पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमित था। इसके साथ ही उन्होंने ये दावा किया था कि माओवादी के कई शीर्ष नेता और सदस्य कोरोना से संक्रमित हैं।

CPI माओवादी के तेलंगाना राज्य समिति के मुताबिक, हरिभूषण ने जंगल में इसी जून माह की 21 तारीख को सुबह 9 बजे अंतिम सांस ली। उनके मुताबिक, हरिभूषण बीते 33 वर्षों से माओवादी संगठन के साथ जुड़ा हुआ था। हरि भूषण पर 40 लाख रुपए का इनाम भी घोषित था। माओवादी के इस प्रेस रिलीज़ के बाद तेलंगाना पुलिस का दावा सही निकला।

About News Desk

Check Also

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते सोसल मीडिया पर तेजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *