Breaking News
Home / Uncategorized / dilli sarkaar ke durgesh pathak mile X home guard se

dilli sarkaar ke durgesh pathak mile X home guard se

दिल्ली सरकार के दुर्गेश पाठक मिले 40 दिन से धरने पर बैठे एक्स होम गार्डों से

14 दिसंबर को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दुर्गेश पाठक धरने पर बैठे एक्स होम गार्डों से मिले और उन्होंने बताया की सेकेटरी साहब दवारा आप सभी लोगो के प्रस्ताव को उन्होंने स्वीकार कर लिया है 2019 में एक नोटिफिकेशन लाया जायगा और सभी एक्स होम गार्डों की नियुक्ति नए सिरे से होम गार्ड के पद पर की जायगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि नोटफिकेशन बनाने में समय लगता है पर सरकार आप लोगो के साथ है। क्योंकि अभीतक की सारी होम गार्डों की भर्तिया 2008 के नोटिफिकेशन के दवारा ही की गई है। अपनी सरकार की और से आसवासन देते हुए बताया की आप लोग विश्वास रखें हम सब आगे एक साथ मिलकर काम करेंगे। और साथ ही उन्होंने दिल्ली की 70 सीटों पर होने वाले चुनावो में अपनी पार्टी की विजयी होने की घोषणा भी कर दी।

About News Desk

Check Also

ऑल इंडिया मतुआ महा संघ नई दिल्ली कमिटी के दिल्ली के महा सचिव श्री तपस राय एवम इसी संघ के सभी कार्यकर्ता और सदस्य ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए दिल्ली में राजपथ पर एक बाइक यात्रा आयोजित किया जिस में देश के केंद्रीय राज्य मंत्री श्री शांतनु ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में हर घर तिरंगा

आज ११ अगस्त २०२२, ऑल इंडिया मतुआ महा संघ नई दिल्ली कमिटी के दिल्ली के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *