दिल्ली सरकार के दुर्गेश पाठक मिले 40 दिन से धरने पर बैठे एक्स होम गार्डों से
14 दिसंबर को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दुर्गेश पाठक धरने पर बैठे एक्स होम गार्डों से मिले और उन्होंने बताया की सेकेटरी साहब दवारा आप सभी लोगो के प्रस्ताव को उन्होंने स्वीकार कर लिया है 2019 में एक नोटिफिकेशन लाया जायगा और सभी एक्स होम गार्डों की नियुक्ति नए सिरे से होम गार्ड के पद पर की जायगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि नोटफिकेशन बनाने में समय लगता है पर सरकार आप लोगो के साथ है। क्योंकि अभीतक की सारी होम गार्डों की भर्तिया 2008 के नोटिफिकेशन के दवारा ही की गई है। अपनी सरकार की और से आसवासन देते हुए बताया की आप लोग विश्वास रखें हम सब आगे एक साथ मिलकर काम करेंगे। और साथ ही उन्होंने दिल्ली की 70 सीटों पर होने वाले चुनावो में अपनी पार्टी की विजयी होने की घोषणा भी कर दी।