Breaking News

पश्चिम बंगाल में संसद सत्र को आगे बढ़ाने की मांग

पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए माहौल बन चुका है।  तारीखों की घोषणा हो चुकी है, राजनीतिक दलों का प्रचार भी जारी है।  इस बीच आज से ही संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आरंभ हो रहा है।  इसी को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने मांग की है कि पांच राज्यों में चुनाव है, इस वजह से संसद के इस सत्र को आगे बढ़ा देना चाहिए।

TMC सांसद सुदीप बंदोपाध्याय, डेरेक ओ ब्रायन ने क्रमश: लोकसभा और राज्यसभा के अध्यक्षों को चिट्ठी लिखी है।  सांसदों ने अपील की है कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की वजह से बजट सत्र के दूसरे सेशन को रद्द कर दिया जाए या आगे बढ़ा दिया जाए।  डेरेक ओ ब्रायन ने अपने पत्र में लिखा है कि 26 फरवरी को चुनावों का ऐलान किया गया, ऐसे में चुनावी तैयारियों की वजह से टीएमसी के सांसदों को संसद का सत्र अटेंड करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा।

TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने इस दौरान दो उदाहरण भी दिए, जब विधानसभा चुनावों की वजह से संसद के सत्र को आगे बढ़ा दिया गया था।  डेरेक ने साल 2008 और साल 2011 का उदाहरण देकर संसद सत्र को स्थगित करने की अपील की।  बता दें कि टीएमसी के लोकसभा और राज्यसभा दोनों में ही बड़ी तादाद में सांसद हैं, वहीं बंगाल की चुनावी जंग भी तेज़ हो रही है।  ऐसे में पार्टी की तरफ से ये मांग की गई है।

About News Desk

Check Also

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को 2000 रुपये के गुलाबी नोटों पर बड़ा फैसला लिया और उन्हें सर्कुलेशन से वापस लेने की घोषणा की है.

आरबीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि 2018-19 में ही दो हजार रुपये का नोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *