दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर साबित किया देश की सबसे बेहतरीन पुलिस का काम
नई दिल्ली
दिल्ली में लगातार बड़ रहे क्राइम से दिल्ली पुलिस हैरान में पड गए जब हाल ही में मोबॉईल चोर बेखौफ होकर लोगों का मोबाईल उड़ा देते है ये घटना सदर बाजार की है जहाँ 22 /10 /2022 को दिल्ली पुलिस मीडिया कवरिंग के दौरान पत्रकार संजीव सिंह चौहान का मोबाईल , मोबाईल चोर गिरोह ने पलक झपकते ही मोबाईल उड़ा ले गया इस घटना से पुलिस भी हैरान में पड़ गए , पत्रकार संजीव सिंह चौहान ने मौके पर सदर थाना पहुँच कर मोबाईल चोरी की FIR दर्ज कराई , जहाँ इंविगेस्टिग इंस्पेक्टर धरवेंद्र बघेल जी व हेड कॉन्स्टेबल शंकर लाल जी की टीम ने मोबाईल को ट्रैकिंग में लगाकर मोबाईल ढूंढ निकाला , और पत्रकार संजीव सिंह चौहान को सम्मान सहित मोबाईल सोप दिया गया दिल्ली पुलिस की इस मुस्तैदी से काम करने को लेकर पत्रकारों ने दिल्ली पुलिस की सराहना की