देशभर में कोरोना महामारी अब लगातार कम होती जा रही है। केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयास के कारण कोरोना महामारी पर अब ज्यादातर राज्यों में नियंत्रण हो चुका है। इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च द्वारा आज गुरुवार को जारी आंकड़ों में बताया गया है कि अब तक देशभर में करीब 39 करोड़ 78 लाख से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।
एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, आईसीएमआर द्वारा जारी आंकड़ों के आधार पर अब तक देशभर में 39,78,32,667 लोगों का कोरोना सेंपल लिया जा चुका है। वहीं पिछले 24 घंटे में करीब 18 लाख 59 हजार 469 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।
गौरतलब है कि देशभर से कोरोना की रोकथाम के लिए लगातार वैक्सीनेशन और कोरोना टेस्ट पर जोर दिया जा रहा है। हालांकि अब टेस्ट कराने वालों की संख्या कम होती जा रही है।