देश के कई राज्यों में इस समय कोरोना थम चुका है। अब कोरोना के केस इन राज्यों में कम मात्रा में मिल रहे हैं लेकिन साउथ में अभी भी तमिलनाडु में सबसे ज्यादा स्थिति खराब है। यहां अभी भी 25 हजार के करीब केस हर रोज सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 24,405 नए केस सामने आए हैं।
एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में 460 लोगों की मौत हो गई। वहीं 32,221 लोग एक ही दिन में रिकवर होकर घर पहुंचे हैं। राज्य में अभी भी 2,80,426 अभी भी एक्टिव केस मौजूद हैं।
राज्य में 18 लाख 66 हजार से ज्यादा लोग डिस्चार्ज होकर घर लौट चुके हैं। वहीं मरने वालों का कुल आंकड़ा राज्य में अब 25665 हो गया है।