Breaking News
Home / National / देशभर में घटा कोरोना के संक्रमण का आंकड़ा

देशभर में घटा कोरोना के संक्रमण का आंकड़ा

कोविड संक्रमण की दूसरी लहर का कहर अब थमने लगा है। नए केसों की संख्या निरंतर घटने से देश को थोड़ा सुकून मिल रहा है। हालांकि प्रत्येक दिन 4 हजार पार मौतों का आंकड़ा लोगों के बीच डर को और भी बढ़ा रहा था। कोविड मरीजों का आंकड़ा घटकर ढाई लाख के करीब पहुंच चुका है, जिससे राहत तो मिली है, मगर दूसरी ओर महामारी की चपेट में आए मरीज बड़ी संख्या में अपनी जान से हाथ धो चुके है।

कोविड संक्रमण की दूसरी लहर अभी समाप्त भी नहीं हुई है कि अब देश में कोविड की तीसरी लहर भी दस्तक देती दिखाई दे रही है। राजस्थान उत्तराखंड में बच्चे कोविड से संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग में अब भारत के पास वैक्सीन रूपी हथियारों की भी कमी आने लगी है। देश में अधिकतर स्थानों पर वैक्सीन का स्टॉक नहीं बचा है, जिससे टीकाकरण सेंटरों को बंद करने का भी एलान कर दिया गया है। उधर, इस संकट में राजनीति भी अपने चरम पर है।

कोविड के मामले घटकर ढाई लाख से नीचे, 24 घंटे में 3741 मौतें:  इंडिया  में कोविड वायरस के नए केस घटकर ढाई लाख से नीचे आ गए हैं। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2,40,842 नए मरीज मिले। जिसके उपरांत कुल पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 2,65,30,132 हो गया है। बीते 24 घंटे में 3,741 नई मौतों के उपरांत कुल मौतों की संख्या 2,99,266 हो गई है। इस अवधि में 3,55,102 नए डिस्चार्ज के उपरांत कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,34,25,467 हुई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,05,399 है।

About News Desk

Check Also

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते सोसल मीडिया पर तेजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *