पंजाब में कोरोना के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां 30 अप्रैल तक रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा हुआ है। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी राज्य में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों से हैरान-परेशान हैं। सरकारी अस्पतालों और कॉलेजों में कोरोना मरीजों का उपचार बेहतर हो सके इसके लिए नई भर्तियों का रास्ता भी खुल गया है। आज शुक्रवार को सीएम अमरिंदर सिंह ने तुरंत प्रभाव से सरकारी अस्पतालों में 400 नर्सों व 140 तकनीशियन की भर्ती का आदेश जारी किया है।
एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, कोरोना के कारण पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मेडिकल कॉलेजों को 400 नर्सों और 140 तकनीशियनों की तत्काल भर्ती करने का आदेश दिया है। साथ ही वे जल्द ही पीएम मोदी को एक पत्र लिखकर पंजाब के पीजीआई सैटेलाइट सेंटर और मिलिट्री हॉस्पिटल्स में कोरोना मरीजों को बैड मुहैया कराने की मांग भी करेंगे।
गौरतलब है कि पंजाब में एक अप्रैल से 20 अप्रैल तक कोरोना के 61 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं वहीं इस दौरान करीब 1000 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
Tags Corona explosion in Punjab curfew from 9 am to 5 pm till 30 April
Check Also
पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई जमकर खरीदारी *लद्दाख का ड्राई फ्रूट्स व हर्बल प्रोडक्ट के सामान भी लोगों को सरस में कर रहा आकर्षित *
पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई …