Breaking News

लद्दाख बॉर्डर पर चीनी फाइटर जेट्स ने किया अभ्यास

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच एक साल से अधिक समय से चल रहा सैन्य गतिरोध जारी है। कई माह के टकराव के बाद दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत हुई, जिसके बाद यहां सेनाएं पीछे हटीं और तनाव कम हुआ, किन्तु कुछ दिनों की ही शांति के बाद चीन ने एक बार फिर एक तरह से भड़कावे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Chinese chopper spotted near LAC in Ladakh, India rushes fighters to border

चीनी एयर फ़ोर्स ने हाल ही में पूर्वी लद्दाख के सामने अपने एयरपोर्ट पर एक बड़ा हवाई अभ्यास किया है, जिसे करीब से देखा गया। ऐसे में इंडियन आर्मी भी अलर्ट मोड पर है और चीनी सेना की गतिविधियों पर लगातार पैनी नजर रखे हुए है। न्यूज एजेंसी ANI ने रक्षा सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि चीनी आर्मी के इस अभ्यास में तक़रीबन 21-22 चीनी लड़ाकू विमानों में मुख्य रूप से J-11 शामिल थे, जो कि SU-27 फाइटर जेट्स की ही कॉपी हैं और इसके अलावा J-16 विमान भी उड़ान भरते हुए दिखाई दिए।

उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बल भी पूरी तरह से अलर्ट हैं और चीनी आर्मी की इन सभी हरकतों पर पैनी नजर बनाए रखे हैं। भारतीय सेना ने भी गत वर्ष से सीमा पर बड़ी संख्या में सैनिकों और लड़ाकू विमानों की तैनाती कर रखी है। सूत्रों ने कहा कि भले ही चीन ने पैंगोंग झील क्षेत्र से सैनिकों को वापस बुला लिया हो, किन्तु उसने HQ-9 और HQ-16 सहित अपनी एयर डिफेंस सिस्टम को वहां से नहीं हटाया है, जो लंबी दूरी पर विमान को निशाना बना सकता है।

 

About News Desk

Check Also

पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई जमकर खरीदारी *लद्दाख का ड्राई फ्रूट्स व हर्बल प्रोडक्ट के सामान भी लोगों को सरस में कर रहा आकर्षित *

पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *