देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच केन्द्र सरकार ने कोरोना वॉरियर्स को बड़ा तोहफा दिया है।
केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत कोरोना से लड़ाई में मरीजों का इलाज और उनकी सेवा कर रहे कोरोना वॉरियर्स के लिए चलाई जा रही इंश्योरेंस स्कीम की कवर को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है।
स्कीम में हेल्थवर्कर्स को पचास लाख रुपए का एक्सीडेंट कवर दिया जाता है। एक वर्ष की अवधि बढऩे के बाद अब यह बीमा स्कीम 20 अप्रैल से एक साल तक और जारी रहेगी। इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज ने कोरोना वॉरियर्स के आश्रितों को एक सुरक्षा की है, जिन्होंने कोविड19 के कारण अपनी जान गंवाई थी। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इस योजना को आज से एक वर्ष की अवधि के लिए बढ़ा दिया गया है। गौरतलब है कि भारत में पिछले एक दिन में लगभग तीन लाख नए कोरोना मरीज मिले हैं जबकि दो हजार से अधिक मरीजों ने अपनी जान गंवाई है।
Tags Central government gave big gift to Corona Warriors
Check Also
शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते
शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते सोसल मीडिया पर तेजी …