Breaking News
Home / Delhi / दिल्ली में मरीजों के लिए अस्थायी अस्पताल तैयार करने की मुहिम तेज

दिल्ली में मरीजों के लिए अस्थायी अस्पताल तैयार करने की मुहिम तेज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती सख्या के बीच मरीजों के लिए अस्थायी अस्पताल तैयार करने की मुहिम भी तेज हो गई है। सोमवार को सेंट्रल दिल्ली के रकाब गंज गुरुद्वारा के प्रार्थना स्थल के दरवाजे कोरोना मरीजों के लिए खोल दिए गए। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी और दिल्ली सरकार ने साथ मिलकर नए कोरोना अस्पताल में सुविधाओं का प्रबंध किया है।

रकाब गंज गुरुद्वारा में कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए 400 बेड का प्रबंध किया गया है। सभी 400 बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है। यहां भर्ती होने वाले कोरोना मरीजों को जरूरत के अनुसार, 5 लीटर से 20 लीटर तक ऑक्सीजन मुहैया कराने की सुविधा एक बेड पर मिल सकती है। हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस ट्रीटमेंट सेंटर के लिए 2 करोड़ रुपये का सहयोग दिया हैं।

सोमवार को रकाब गंज गुरुद्वारा में बने कोविड सेंटर का दौरा करने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और LNJP अस्पताल के निदेशक डॉक्टर सुरेश कुमार भी पहुंचे। गुरुद्वारा में कोरोना मरीजों का इलाज शुरू किए जाने से पहले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, गुरुद्वारा सिख प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा समेत प्रबंधक कमेटी से सम्बंधित सभी लोगों ने अरदास भी की।

About News Desk

Check Also

एसुस ने भारत में ग्राहकों के भरोसे को और अधिक मजबूत करते हुए अपना 200वाँ स्टोर लॉन्च किया

एसुस ने भारत में ग्राहकों के भरोसे को और अधिक मजबूत करते हुए अपना 200वाँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *