बुराड़ी क्षेत्र में संजीव झा ने निकाली विकास यात्रा
आम आदमी पार्टी के बुराड़ी विधानसभा से विधायक संजीव झा ने निकाली विकास यात्रा जिसमे स्थानीय लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। दिल्ली में चुनावी सरगर्मी के चलते अपना पांच सालो का रिपोर्ट कार्ड ले कर जनता के सामने एक बार फिर से रूबरू हुए साथ ही उन्होंने बताया की इन पांच सालो में हमारी आम आदमी पार्टी की सरकार ने जनता की बुनियादी समस्याओ पर कार्य किया है बुराड़ी सहित पूरी दिल्ली में लोगो को बिजली, पीने का पानी, सड़क,सीवर कनेक्शन, मोहल्ला क्लिनिक और सरकारी स्कूलो में शिक्षा को उच्च स्तरीय बनाया है, हमने जनता से किये सभी वादे पुरे किये है। जनता हमारे कामो से कितनी खुश है या उनकी क्या शिकायत है इस यात्रा के जरिये हम मालूम कर रहे है और जहा तक है की जनता की राय यही है कि इस बार फिर केजरवाल। सरिता विहार में हुई घटना में आम आदमी पार्टी के विधायक इमरान हुसैन , अमातुल्ला खान के बारे में पूछने पर बुराड़ी के विधायक संजीव झा ने बताया कि किसी भी प्रकार का विरोध प्रदर्शन बेहद शांति पूर्ण तरीके से होना चाहिए हिंसा किसी भी समस्या का हल नहीं हो सकती। दिल्ली के माहौल को कई हिंसक लोगो के संघठन, और अन्य राजनीती पार्टी ख़राब करना चाहती है पर हमें विश्वास है कि दिल्ली की जनता काफी समझदार है और इस तरह की मानसिकता का कभी भी समर्थन नहीं करेगी। दिल्ली के माहौल को धर्म के आधार पर बिगाड़ने नहीं देगी।