Breaking News

कोरोना कमज़ोर हुआ तो ब्लैक फंगस ने बढ़ाई मुसीबत

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर अब थमने लगा है। किन्तु ब्लैक फंगस का प्रकोप अब भी जारी है। महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस के 5126 सक्रीय मरीज है और इसके चलते अब तक 412 मौतें हो चुकी है। हाल ही में बॉम्बे उच्च न्यायालय ने कहा था कि महाराष्ट्र को केंद्र को यह बताने की आवश्यकता है कि राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र में म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के मरीज उपचार के लिये आवश्यक दवा की कमी के कारण मर रहे हैं।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई कर ते हुए बॉम्बे उच्च न्यायालय ने कहा कि, मरीजों को हर दिन एक या दो इंजेक्शन दिये जा रहे हैं, जबकि उन्हें प्रति दिन चार से पांच इंजेक्शन दिये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसके चलते 124 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आज भी दवा की जितनी जरूरत है उससे 70 फीसद कम आपूर्ति है।

बता दें कि देश के 28 राज्यों में अब तक ब्लैक फंगस के केस मिल चुके है। कुछ दिन पहले के आंकड़ों के अनुसार, 26 राज्यों में 19 हजार के लगभग केस सामने आए थे ,वहीं सोमवार को अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया था कि देश के 28 राज्यों में अब तक 28 हजार से अधिक केस सामने आए हैं। जबकि करीब 300 मरीजों की मौत होने की जानकारी है।

About News Desk

Check Also

पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई जमकर खरीदारी *लद्दाख का ड्राई फ्रूट्स व हर्बल प्रोडक्ट के सामान भी लोगों को सरस में कर रहा आकर्षित *

पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *