भारतीय जनता पार्टी कादीपुर मंडल की कार्यकारिणी बैठक की गई
दिल्ली बुरारी : बुरारी विधानसभा क्षेत्र में आज भारतीय जनता पार्टी कादीपुर मंडल की कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई, बैठक में दिल्ली सरकार के द्वारा किये जा रहे विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार को उजागर किया गया। दिल्ली सरकार पर दिल्ली नगर निगम को 13 हजार करोड़ न देने का आरोप लगाया, दिल्ली जल बोर्ड व डी टी सी पर भी 26 हजार करोड़ का घोटाले का आरोप लगाया। इन सभी मुद्दों के मध्य नजर जनता को जागरूक करने को लेकर बैठक की गई। जिसमे मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी दिल्ली, प्रदेश के प्रवक्ता बृजेश राय जी एवं उत्तरपूर्वी जिले के महामंत्री श्री संजय त्यागी जी का संबोधन हुआ, साथ ही जय चौहान, सोशल मीडिया प्रभारी कुमुद सिंह भी उपस्थित रहे ।