Breaking News
Home / National / एयर इंडिया की फ्लाइट में बिजनेस क्लास में सफर कर रहा था ‘चमगादड़’

एयर इंडिया की फ्लाइट में बिजनेस क्लास में सफर कर रहा था ‘चमगादड़’

दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक बड़ी ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। घटना में दिल्ली से अमरीका के न्यू जर्सी शहर के नेवार्क एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट में अचानक चमगादड़ दिखाई दिया जिसके बाद पायलट ने वापस से दिल्ली एयरपोर्ट पर ही फ्लाइट की इमरजेंसी लेंडिंग कराई। ये घटना एयर इंडिया की फ्लाइट एएल-105 डीईएल-ईडब्ल्यूआर में घटी।

US-bound Air India flight forced to turn back after live BAT flies through  the cabin | Daily Mail Online

दिल्ली से उड़ान भरे हुए फ्लाइट को सिर्फ 30 मिनट ही हुए थे तभी अचानक पायलट ने एयर ट्रेफिक कंट्रोल को प्लेन में चमगादड़ होने की सूचना दी जिसके बाद फ्लाइट को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर ही उतारा गया। इसके बाद केबिन क्रू मेंबर्स ने तलाशी की लेकिन उन्हें चमगादड़ नहीं मिला। हालांकि वन विभाग के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद आखिरकार चमगादड़ को पकड़ लिया गया। लेकिन चमगादड़ तब तक मर चुका था।

डीजीसीए के अधिकारियों ने बताया कि चमगादड़ प्लेन में बिजनेस क्लास एरिया में मौजूद था। हालांकि फ्लाइट में इसकी सूचना देने के बाद अफरातफरी मच गई जिससे शायद चमगादड़ की मौत हो गई। वहीं घटना की जांच के आदेश भी दे दिये गए हैं क्योंकि फ्लाइट टेक आफ होने से पहले जब पूरी तरह चैक की गई थी तो ये चमगादड़ आ कैसे गया। इस पर भी सवाल खड़े हुए हैं।

 

About News Desk

Check Also

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते सोसल मीडिया पर तेजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *