Breaking News

किसान नेता का ऐलान, किसान डरने वाले नहीं, जरुरत पड़ी तो गिरफ्तारी देंगे

हरियाणा के हिसार में किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता और किसान आंदोलन के अग्रणी नेता राकेश टिकैत मनोहर लाल खट्टर सरकार पर बुरी तरह भड़के दिखाई दे रहे हैं। राकेश टिकैत ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा है कि आवश्यकता पड़ी तो वो अपनी गिरफ्तारी देंगे।

टिकैत ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि आंदोलनकारी का रास्ता गोली और लाठी नहीं रोक सकती। 5 माह से अधिक समय से दिल्ली की सरहदों पर केंद्र सरकार के 3 कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों को लेकर उनका कहना है कि किसान डरने वाले नहीं हैं। टिकैत ने लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘हमें यहां रुकना होगा तो रुकेंगे, गिरफ्तारी देनी होगी तो वो भी देंगे। अगर वे लाठीचार्ज करना चाहते हैं, तो करें। इस शासन के उपचार के लिए हम बैठे हैं। बिना उपचार के सरकार मानेगी नहीं। इलाज तो इनका कई जगह किया।’

राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनावों में योगी सरकार ने ‘ठगी’ की बाद भी इसके उनके 400 प्रत्याशी जीते। उन्होंने कहा कि किसानों पर लाठीचार्ज की यह कोई पहली घटना नहीं है, उससे पहले भी कई दफा सरकार ने किसानों पर लाठीचार्ज किया है।

About News Desk

Check Also

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को 2000 रुपये के गुलाबी नोटों पर बड़ा फैसला लिया और उन्हें सर्कुलेशन से वापस लेने की घोषणा की है.

आरबीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि 2018-19 में ही दो हजार रुपये का नोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *