भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर.के.एस भदौरिया आज शनिवार को तीन दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर ढाका पहुंचे। बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग ने ये जानकारी दी है।
द्वीपक्षीय सैन्य संबंधों को बढ़ावा देने के क्रम में आज शनिवार को भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर.के.एस भदौरिया बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचे। तीन दिवसीय दौरे पर वे यहां आए हैं। इस दौरान बांग्लादेश एयर फोर्स के चीफ आफ एयर स्टाफ से उनकी मुलाकात हुई।
दोनों के बीच कई घंटों तक बैठक हुई। इस दौरान दोनों देशों के वायु सेना अध्यक्षों ने गर्मजोशी के साथ मुलाकात की।