Breaking News
Home / National / कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रही एक नर्स और डॉक्टर के बीच मारपीट

कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रही एक नर्स और डॉक्टर के बीच मारपीट

देशभर में कोरोना वायरस एक तरफ कहर बरपा रहा है वहीं दूसरी ओर ये लोगों का धैर्य भी तोड़ रहा है। वायरस के प्रकोप से चारों और माहौल बेहत ही तनावपूर्ण नजर आ रहा है। हर दिन देश में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है वहीं रिकवरी रेट धीरे-धीरे कम होती जा रही है। कोरोना पीड़ितों का इलाज करते-करते डॉक्टर-नर्स भी लगातार परेशान हो रहे हैं।

Viral Video: रामपुर जिला अस्पताल में मचा बवाल, नर्स ने डॉक्टर को मारा थप्पड़ - rampur viral video district hospital nurse slaps doctor upat

इसका एक बड़ा उदाहरण उत्तर प्रदेश में देखने को मिला है। यहां रामपुर जिला अस्पताल का एक बेहद की माहौल बिगाड़ने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक नर्स और डॉक्टर के बीच कहासुनी इतनी बढ़ जाती है कि नर्स डॉक्टर को थप्पड़ जड़ देती है। वहीं इसके बाद दोनों के बीच जमकर तकरार होती है। साथ ही दोनों ही गंदी-गंदी गालियां देते भी नजर आ रहे हैं।

Corona Virus In UP: Doctors and nurses going into depression while treating corona infections, In Uttar Pradesh's Rampur District Hospital, a nurse came under stress and gave a strong slap to the

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रही एक नर्स और डॉक्टर के बीच मामला इतना बिगड़ गया कि नर्स ने डॉक्टर के केबिन में पहुंचकर वहां मौजूद और कई लोगों के बीच डॉक्टर को जोरदार तमाचा जड़ दिया। इसके बाद डॉक्टर भी नहीं रुका उसने भी नर्स को मारने का प्रयास किया। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने दोनों को इस गुत्थम-गुत्थी से छुड़ाने का प्रयास किया। इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। घटना के बाद नर्स और डॉक्टर दोनों ने इस मामले में तनाव को बड़ी वजह बताया है। दोनों ही कोरोना के कारण तनाव में थे।
वीडियो सामने आने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट रामजी मिश्रा ने इस संबंध में कहा कि मैंने उन दोनों से बात की है। उन्होंने बताया है कि वे दोनों ही तनाव में थे और अधिक तनाव में होने के कारण ये स्थिति पैदा हुई है। हम दोनों से बात करके इसकी जांच करेंगे।

About News Desk

Check Also

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते सोसल मीडिया पर तेजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *