Breaking News

दिल्ली के एक सरकारी शिक्षक का कोरोना से निधन

दिल्ली में कोरोना के कारण कई लोग अपनी जिंदगी लगातार गंवा रहे हैं। कई सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। दिल्ली के एक सरकारी शिक्षक का निधन कोरोना से हो गया जिसके परिजनों से आज सीएम केजरीवाल ने मुलाकात की। इस दौरान केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की ओर से शिक्षक के परिजनों को मुआवजे के रूप में 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी है।

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, आज गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस से मरने वाले शिक्षक श्योजी मिश्रा के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने उन्हें एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा। इस दौरान सीएम ने मृतक शिक्षक की पत्नी व बच्चों को ढांढस बंधाया।

गौरतलब है कि दिल्ली में कई सरकारी शिक्षक, प्रोफेसरों की लगातार कोरोना से मौत हो रही है। दिल्ली में एक तरफ मामले तो कम हुए हैं लेकिन अभी भी मौतों की संख्या कम नहीं हुई है।

About News Desk

Check Also

प्लास्टिक उद्योग भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में अहम भूमिका निभाएगा: मयूर डी शाह (अध्यक्ष, एआईपीएमए)प्लास्टिक उद्योग के विकास से देश में पैदा होंगे रोजगार के 5लाख अवसर, आत्मनिर्भर बनेगा भारत

प्लास्टिक उद्योग भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में अहम भूमिका निभाएगा: मयूर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *