दिल्ली में कोरोना के कारण कई लोग अपनी जिंदगी लगातार गंवा रहे हैं। कई सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। दिल्ली के एक सरकारी शिक्षक का निधन कोरोना से हो गया जिसके परिजनों से आज सीएम केजरीवाल ने मुलाकात की। इस दौरान केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की ओर से शिक्षक के परिजनों को मुआवजे के रूप में 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी है।
एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, आज गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस से मरने वाले शिक्षक श्योजी मिश्रा के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने उन्हें एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा। इस दौरान सीएम ने मृतक शिक्षक की पत्नी व बच्चों को ढांढस बंधाया।
गौरतलब है कि दिल्ली में कई सरकारी शिक्षक, प्रोफेसरों की लगातार कोरोना से मौत हो रही है। दिल्ली में एक तरफ मामले तो कम हुए हैं लेकिन अभी भी मौतों की संख्या कम नहीं हुई है।