Breaking News

भारत में सभी को मिलेगा फ्री वाई फाई इंटरनेट ; PM Vani Yojana 2022: पीएम वाणी योजना के तहत

नई दिल्ली ; केंद्र सरकार ने देश के नागरिकों को सुविधाएं देने के लिए कई सारी योजनाओं को जारी करती रहती है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ऐसी एक योजना 9 दिसंबर 2021 को नागरिकों के लिए शुरू करने का एलान किया गया। जिसका नाम है पीएम वाणी योजना। इस योजना को कैबिनेट मंत्री की बैठक में शुरू करने की स्वीकृति मिल गयी है। योजना के माध्यम से अब आवेदक को किसी भी महंगे डाटा प्लान लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्यूंकि सरकार ने पीएम वाणी फ्री वाई फाई इंटरनेट योजना को शुरू कर दिया है जिसके माध्यम से नागरिक वाई फाई के माध्यम से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।

यह तो आप जानते है आज के समय में सभी कार्यो को ऑनलाइन माध्यम से पूरा किया जाता है लेकिन कई ऐसे क्षेत्र के ऐसे नागरिक है जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं होती और यदि इंटरनेट होता भी है तो कम स्पीड के चलते कई नागरिकों के काम बीच में ही अटक जाते है और देश में कई ऐसी कंपनी है जिनके डाटा प्लान बहुत ही महंगे होते है जिससे नागरिकों को अपना इंटरनेट की सुविधा को शुरू करने में ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते है और उन्हें नेट की स्पीड भी अच्छी नहीं मिल पाती।

पहले के समय में जब मोबाइल नहीं थे तब किसी गली या चौराहे पर टेलीफोन बूथ नागरिकों के लिए लगाए जाते थे जिससे नागरिकों को बात करने की सुविधा मिलती थी इसी तरह अब ऐसी PDO बनाये जायेंगे जो कि एक छोटी दुकान या CSC केंद्र भी हो सकते है। जिसके माध्यम से नागरिकों तब वाई फाई की सुविधा पहुचायी जाएगी। सरकार 1 करोड़ डाटा सेंटर को खोलेगी। नागरिकों को वाई फाई का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तरह के पैसे या लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी।

यह एक ऐसी स्कीम है जो वाई फाई में क्रांति लेकर आएगी। जिससे नागरिक आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप, कंप्यूटर के जरिये भी वाई फाई कनेक्ट कर सकते है। इससे आपको ज्यादा स्पीड वाला नेटवर्क भी मिल सकेगा।

आपको बता दें PDO (पब्लिक डाटा ऑफिस) के माध्यम से ही नागरिक को मुफ्त में इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जाएगी। आपके क्षेत्र में जितने भी नागरिकों को इंटरनेट चाहिए होगा उसमे हर प्रकार के प्लान शामिल होंगे। यह प्लान 1 महीने, 1 दिन, सप्ताह, या 1 घंटे हेतु आपको इंटरनेट चाहिए होगा तो आप अपने हिसाब से कूपन प्राप्त कर सकते है।

 

About News Desk

Check Also

पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई जमकर खरीदारी *लद्दाख का ड्राई फ्रूट्स व हर्बल प्रोडक्ट के सामान भी लोगों को सरस में कर रहा आकर्षित *

पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *