40 दिनों से धरने पर बैठे है एक्स होम गॉर्ड
दिल्ली के राजघाट पर पिछले 40 दिनों से केजरीवाल सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे है दिल्ली के एक्स होम गॉर्ड। दिल्ली सरकार से उनकी मांगे है की उन्हें वापस नौकरी पर लिया जाय, क्योंकि दिल्ली सरकार दवारा वादा किया गया था कि सभी एक्स होम गॉर्ड को नौकरी पर रखा जायगा। कर्मचारियों द्वारा 4 बार अर्जी लगाने के बाद भी सरकार की ओर से कोई भी अधिकारी बात करने के लिए नहीं आया। वही दूसरी ओर दिल्ली सरकार ने 52 महिला, 193 पुरुष होम गॉर्ड नए भर्ती कर लिए गए है। धरने पर बैठे लोगो का कहना है कि हम सब अनुभवी कर्मचारी है और पिछले 20 सालो से कार्य कर रहे है फिर सरकार ने किस आधार पर हमारी अनदेखी करते हुए नई भर्ती की है। हम सभी की यही मांगे है कि सभी एक्स होम गॉर्ड को वापस नौकरी पर लिया जाय और सरकार अपना वादा पूरा करे नहीं तो हम अनिश्चित कालीन धरना करेंगे जिसकी हम अनुमति ले चुके है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर और भी अन्य विभागों में हमारा कार्य सराहनीय है हमें वापस बुलाया जाता है परन्तु दिल्ली सरकार हमे वापस नहीं बुला रही है जिसके कारण हमें अपना परिवार पालना मुश्किल हो गया है आज यह स्थिति है कि हमें घरो में जाकर काम मांगना पड़ रहा है।
हम मजबूर है यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो हम घर – घर जाकर दिल्ली सरकार का बहिस्कार करेंगे लोगो को भी बतायंगे की सरकार धोखा देने और वादा खिलाफी वाली सरकार है।