Breaking News
Home / National / कर्नाटक में एक दिन में 39,047 नए केस सामने

कर्नाटक में एक दिन में 39,047 नए केस सामने

कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 39,047 नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में 229 और संक्रमितों की मौत हो गई, जिससे राज्य में कोविड संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 15,036 पहुंच गया है। राजधानी बेंगलुरु में ही केवल 22,956 नए केस दर्ज किए गए हैं।

लगातार बढ़ते नए मामलों की वजह से बेंगलुरु या दूसरी जगहों पर भी स्वास्थ्य व्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। कर्नाटक में 3 लाख से अधिक सक्रीय मामले हैं, जिसमें 2 लाख केवल बेंगलुरु में हैं। रिकॉर्ड नए मामलों के आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की तादाद 14।39 लाख हो चुकी है। इससे पहले सबसे ज्यादा मामले 25 अप्रैल को आए थे, जब 38,804 लोगों में संक्रमण पाया गया था। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कर्नाटक में अब तक 10,95,883 लोग संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं। उसके अनुसार, राज्य में 3,28,884 मरीजों का उपचार जारी  है, जिनमें से 2,192 विभिन्न अस्पतालों के आईसीयू में हैं।

बेंगलुरु के बाद, मैसूरू में 1,759, कोलार में 1,194, तुमकुरू में 1,174, बेल्लारी में 1,106, और हासन में 1,001 नए मामले सामने आए हैं। बुधवार को केवल बेंगलुरु में 137 लोगों की मौत हुई है, जबकि मैसूरू में 11 संक्रमितों की मौत हुई है। कर्नाटक सरकार ने तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 14 दिनों का लॉकडाउन लागू कर दिया गया है, जो मंगलवार रात से लागू हुई है। राज्य सरकार ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान मेट्रो ट्रेन और बस जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर रोक रहेगी।

About News Desk

Check Also

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते सोसल मीडिया पर तेजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *