Breaking News

महाशिवरात्रि स्नान के लिए हरिद्वार जा रहीं बस में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव

महाशिवरात्रि स्नान के लिए बस से हरिद्वार जा रहीं दो महिलाओं सहित 3 अन्य लोगों में कोरोना पाया गया है। इसके उपरांत यात्रियों से भरी दो बसों को वापस भेज दिया गया है । बॉर्डर पर 4 स्थानों पर कोरोना वायरस की जांच के लिए शिविर लगाए गए थे, जिसमें 10 हजार यात्रियों की कोविड जांच हुई, जबकि 52 हजार यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।

Haridwar Kumbh Mela 2021: 11 Thousand Devotees Random Test, Three Corona  Positives Found In Mela Area - महाकुंभ 2021: 11 हजार यात्रियों की हुई रैंडम  जांच, मेला क्षेत्र में तीन कोरोना पॉजिटिव

जांच के लिए लगाए थे शिविर: जंहा इस बात का पता चला है कि स्नान पर्व को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से विनय विशाल हेल्थकेयर हॉस्पिटल और प्रिफर्ड पैथोलॉजी लैब की ओर से नारसन बॉर्डर, काली नदी बॉर्डर, मंडावर बॉर्डर और लखनौता चौराहे पर कोरोना वायरस जांच शिविर लगाए जाने वाले है। विनय विशाल हेल्थ केयर हॉस्पिटल एवं प्रिफर्ड पैथोलॉजी के निदेशक डॉ. विशाल घई ने कहा कि चारों बॉर्डर के जांच शिविर में 10 हजार से अधिक यात्रियों की एंटीजन का टेस्ट किया गया है। इसमें हनुमानगढ़ राजस्थान से आई श्रद्धालुओं से भरी बस में सवार 2 महिलाओं में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि दोनों महिलाओं की RTPCR का टेस्ट भी करवाया गया है, उसमें भी दोनों ही महिलाएं पॉजिटिव आई। इनमें एक महिला हनुमानगढ़ और दूसरी सिरसा की रहने वाली है। बस में 2 महिलाओं के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने से प्रशासन ने उनकी बस को वापस कर दिया। जिसके अतिरिक्त शाम के वक़्त भी राजस्थान पोंग निवासी एक व्यक्ति कोविड सकारत्मक पाए गए है। बस में सवार सभी यात्री पोंग राजस्थान के रहने वाले थे। बस को वापस लौटा दिया गया है। शिविर में 52 हजार यात्रियों की थर्मल स्क्री¨नग की गई है।

About News Desk

Check Also

पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई जमकर खरीदारी *लद्दाख का ड्राई फ्रूट्स व हर्बल प्रोडक्ट के सामान भी लोगों को सरस में कर रहा आकर्षित *

पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *