Breaking News

20 -21 दिसंबर को यूथ की आवाज का एनुअल समिट

20 -21 दिसंबर को यूथ की आवाज का एनुअल समिट
नई दिल्ली में 20 से 21 दिसंबर तक चलने वाले यूथ की आवाज का एनुअल समिट मनाया जा रहा है। यूथ की आवाज के संस्थापक अंशुल तिवारी ने बताया कि इस संस्था की शुरुवात मैंने 17 साल पहले की थी मैंने महसूस किया कि जो हमारे देश की नौजवान पीढ़ी है उसे अपनी बात रखने के लिए एक मंच की आवशयकता है जहा पर उनकी बात रखी और सुनी जा सके। इससे प्रेरित हो कर आज हमारे साथ तीन सहायक संस्था भी जुड़ चुकी है 1- United Nation. 2 – WSSCC. 3 – Twitter. उन मुद्दों के ऊपर बात करते है जिससे सभी प्रभावित होते है जैसे : राजनीती , स्वास्थ्य , शिक्षा और साथ ही हमारे समिट में नोबेल पुरस्कृत लोगो को भी शामिल किया है जिनसे लोग उनकी जीवनी और उनके संघर्ष के बारे में बात करेंगे।
Twitter के साथ मिलकर हम एक डेमोक्रेसी अड्डा नामक कार्यक्रम समिट पर काम कर रहै है जिस विषय पर बात करने के लिए हमने युवा लोगो को आमंत्रित किया है जो कई राजनीतिक पार्टियों से है जैसे डी एम के , डी एस बी , बी जे पी और कांग्रेस। कई मुद्दों पर उनसे बातचीत होगी और हम उनकी किस बात से सहमत है या सहमत नहीं है इस पर बात की जायगी। साथ ही दलित और आदिवासी समाज के नेता भी शामिल होंगे मुद्दा होगा की ऑनलाइन ग्रुप आदिवासियों का इतना कम क्यों है और उन्हें किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, और उनकी आवाज को हम सभी तक कैसे पहुंचाया जा सकता है।
United Nation के साथ मिलकर स्वास्थ्य समस्या और उसके समाधान के मुद्दों पर बात होगी साथ ही समिट क्यूरेटर्स के जरिये आगे बढ़ता है क्यूरेटर्स हमारे सलाहकार होते है हमे कई जानकारियों से अवगत कराते है। समिट आयोजित करने का मुख्य कारण है कि लोगो का बातचीत करने का तरीका उसे समझने का तरीका एक सा नहीं है पर इस समिट के जरिये हम देश के सभी प्रदेशो से लोगो को बुलाते है जो भिन्न – भिन्न भाषी होंगे और अपनी अपनी बाते रखेंगे। दो दिवसीय समिट में हमने कई मुद्दों को चुना है जिसपर वार्तालाप चलेगा और हमारी कोशिश है की सभी मुद्दों पर बात हो सके और सभी को अपनी आवाज पहुंचाने का अवसर मिले साथ ही उठाये गये मुद्दों पर निष्कर्ष भी निकल सके।

About News Desk

Check Also

दिल्ली के एक प्रसिद्ध मंदिर में भक्तों से VIP दर्शन के नाम पर ऐंठे जा रहे है पैसे

दिल्ली: दिल्ली राजधानी होने के साथ-साथ विभिन्न धर्मों के धार्मिक स्थलों की नगरी भी है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *