Breaking News
Home / Jammu & Kashmir / जम्मू-कश्मीर में 118 साल के बुजुर्ग ने लगवाया टीका

जम्मू-कश्मीर में 118 साल के बुजुर्ग ने लगवाया टीका

कोरोना काल में जम्मू-कश्मीर से एक से बढ़कर एक उदाहरण निकलकर सामने आ रहे हैं। ये ऐसे लोग है जो कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी को मात दे रहे हैं साथ ही लोगों को प्रेरित भी कर रहे हैं। 104 साल की धोली देवी के बाद अब 118 साल के शेर मोहम्मद खान भी कोरोना का टीका लगवा लिया है। वैक्सीन लेने के बाद उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के बाद उनमें और अधिक आत्मविश्वास का संचार हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 118 वर्षीय मोहम्मद जम्मू कश्मीर के रियासी जिले के माहोर तहसील के रहने वाले हैं। प्रशासन द्वारा आयोजित टीकाकरण अभियान के तहत उन्होंने गुरुवार सुबह टीका लगवाया है। साथ ही उन्होंने राज्य के सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की है।

मोहम्मद खान ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। टीका जल्द से जल्द लगवाएं। जब मैं इस उम्र में टीका लगवा सकता हूं तो आप क्यूं संकोच कर रहे हैं। रियासी तहसील के उपायुक्त चरणदीप सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए वह लगातार लोगों से सहयोग की अपील कर रहे हैं।

About News Desk

Check Also

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते सोसल मीडिया पर तेजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *