हिदुओं को एक जुट करेगी धर्म जागरण परिषद : गोपाल झा
बुराड़ी विधानसभा के भाजपा पूर्व विधायक उम्मीदवार एवं दिल्ली धर्म जागरण परिषद के प्रान्त सचिव भाई गोपाल झा बिहार में ब्राह्मणों के खिलाफ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी जी के द्वारा दिए गए वयान को एक साजिस मानते हैं क्योकि ऐसे व्यान बाजी से हिन्दुओं की एकता और अखंडता को ठेस पहुची है धर्म जागरण परिषद कुछ व्राह्मणों के द्वारा दी गई प्रति क्रिया से भी सहमत नहीं हैं | धर्म जागरण परिषद हिदुओं की एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है |
श्री झा ने कहा है धर्म जागरण परिषद यह मानती है कि हर एक हिन्दू जन्म से अज्ञान (शुद्र ) है व्राह्मण कोई जाति नहीं वह एक पद है जो उच्च ज्ञान ,समाज के लिए त्याग / बलिदान के साथ- साथ अपने को पीछे रखकर सत्य सनातन को आगे बढाता है उसे ही हमें व्राह्मण समझना चाहिए और जिन्हें हम सभी को आदर के साथ सहयोग प्रदान करना चाहिए ताकि चिरकाल तक सत्य सनातन की रक्षा हो सके | जिसके लिए जरुरी है हिन्दुओ के बीच में ज्ञान-अज्ञान के बीच में दूरियां कम हो और हिन्तुत्व का भाव बढे | इसके किए श्री गोपाल झा के साथ जल्द ही दिल्ली प्रान्त धर्म जागरण परिषद का एक प्रितनिधि मंडल बिहार प्रान्त में सामाजिक समरसता के लिए दौरा करेगी | दिल्ली प्रान्त के अध्यक्ष धमेजा जी व् संयोजक लाल विहारी तिवारी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम लाल बाल्मीकि एवं पंडित राम गोपाल शर्मा आदि प्रति निधि मंडल का हिस्सा होंगे |
