Breaking News

सुरक्षाबलों के चलाए गए ऑपरेशन में 10 आतंकवादी ढेर

अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत में सुरक्षाबलों की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के 10 आतंकवादी को ढेर कर दिया गया हैं। प्रांतीय सरकार ने शनिवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है। प्रांतीय सरकार की तरफ से जारी किए गए बयान के अनुसार, नांगरहार प्रांत के अचिन जिले में सुरक्षाबलों की तरफ से बीते 24 घंटों के दौरान चलाए गए अभियान के दौरान IS के 10 आतंकवादी मारे गए हैं।

दो सुरंग और एक बंकर नेस्तनाबूद
सुरक्षाबलों ने बीते कुछ दिनों में आतंकवादियों के तीन नियंत्रण केन्द्रों, आठ चौकियों, दो सुरंगों और एक बंकर को भी नेस्तनाबूद कर दिया है। अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल से 120 किमी दूर इस पहाड़ी प्रांत में समय-समय पर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ होती रहती हैं, जिसकी वजह से हजारों ग्रामीण लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पनाह लेनी पड़ी है।

भीषण बम धमाके में मरने वालों की तादाद 62
इससे पहले नांगरहार प्रांत में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में हुए भीषण बम धमाके में मरने वालों की तादाद बढ़ कर 62 हो गयी है तथा लगभग 60 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। इस्लामिक स्टेट की तरफ से अब तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। वहीं सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है।

About News Desk

Check Also

12 मई को क्यों मनाया जाता है, अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में।

विशेष रूप से, दुनिया भर में नर्सों के योगदान को चिह्नित करने के लिए हर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *