Breaking News
Home / National / साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर 2019 को भारत में

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर 2019 को भारत में

भारत में दिखाई देने वाला इस वर्ष का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को लग रहा है इसे आप विशेष प्रकार के ग्लास से देख सकते है। सूतक का समय 25 दिसंबर रात्रि 8 बजे से होगा जबकि सूर्य ग्रहण का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 1. 36 मिनट तक होगा। आइये जानते है आचार्य भास्कर बडोला जी से कि ज्योतिष के अनुसार सूर्य ग्रहण के दौरान हम किन किन बातो का ध्यान रखे।

सूर्य ग्रहण में क्या ना करें ?
घर में पूजा घर और मंदिर बंद रखे , पके भोजन का उपयोग न करें , नहाय नहीं , सोए नहीं , जल न पिए , नाखून न काटे, फल सब्जी न काटे, गर्भवती स्त्रियाँ घर के बाहर न निकले , चाकु , कैची , सुई धागा का उपयोग वर्जित है।

सूर्य ग्रहण में क्या करें ?
सूर्य भगवान् के नामो का स्मरण करें, सूर्य आदित्य स्रोत का पाठ करें, दान आदि करें, सूर्य को देखने के लिए विशेष प्रकार का ग्लास उपयोग करें। पके भोजन में तुलसी दल या कुश घास के अंश रखें।

सूर्य ग्रहण का राशियों पर प्रभाव
मेष – चिंता , संतान का भय रहेगा
वृष – शत्रु का भय , साधारण लाभ रहेगा
मिथुन – कष्ट रहेगा
कर्क – रोग और गुप्त चिंताए बनी रहेंगी
सिंघ – खर्चे अधिक होंगे , कार्य कम होंगे
कन्या – कार्य की सिद्धि होगी और जो भी कार्य करेंगे वह सिद्ध होंगे
तुला – धन लाभ होगा
वृश्चिक – धन हानि
धनु – दुर्घटना , चोट हानि
मकर – धन हानि
कुंभ – धन लाभ
मीन – रोग और कष्ट रहेगा

About News Desk

Check Also

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते सोसल मीडिया पर तेजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *