Breaking News

श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी,मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए श्राइन बोर्ड ने शुरू की ये सुविधायें.

माता  वैष्णो देवी के दर्शन को आने वाले भक्तों को अब ना तो ओवरचार्जिंग से जूझना पड़ेगा और ना ही उनकी सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या होगी। भवन मार्ग पर चलने वाली बैटरी कार सेवा (Vaishno Devi Battery Car Service) भक्तों लिए पूरी तरह से सुरक्षित हो, इसके लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा सभी बैटरी कारों में अत्याधुनिक जीपीएस सिस्टम इंस्टाल किया गया है।

बैटरीकार के लिए बना कंट्रोल रूम अर्द्धकुवारी में 
24 घंटे बैटरी कारों की मॉनीटरिंग करने के लिए भवन के साथ ही अर्धकुंवारी (Ardhkuwari) में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिससे एक तरफ जहां श्रद्धालुओं को ओवरलोडिंग से छुटकारा मिलेगा, तो वहीं बैटरी कार चालक नियमित रफ़्तार में ही बैटरी कार मार्ग पर चला सकेंगे। वहीं बैटरी कार चालक भक्तों से ओवर चार्जिंग नहीं कर सकेंगे और ना ही बीच रास्ते में अपने मर्जी से किसी दूसरे को बिठा सकेंगे। दरअसल, इस बाबत भक्तों को दिक्कतें हो रहीं थीं और कई प्रकार की शिकायतें श्राइन बोर्ड को प्राप्त हो रही थीं। इसको लेकर साइन बोर्ड ने इन सभी बैटरी कारों में अत्याधुनिक JPS सिस्टम तैनात किया गया है। श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा समय के लिए बैटरी कार सेवा भवन मार्ग पर उपलब्ध हो इसके प्रयास श्राइन बोर्ड द्वारा निरंतर किए जा रहे हैं।

About News Desk

Check Also

पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई जमकर खरीदारी *लद्दाख का ड्राई फ्रूट्स व हर्बल प्रोडक्ट के सामान भी लोगों को सरस में कर रहा आकर्षित *

पश्चिम बंगाल की ब्लॉक प्रिंट किया हुआ स्कर्ट, रैपर, प्लाजो, फ्रॉक के स्टॉल पर हुई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *