लालू प्रसाद यादव पर बिहार रेलवे भर्ती घोटाले पर सीबीआई का कसा शिकंजा
बिहार : दिल्ली से बिहार तक लालू यादव के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। राबड़ी और बेटी मीसा भारती निवास पर भी पहुंची सीबीआई।
बिहार में पुराने करप्शन के मामलों पर सीबीआई का एक्शन शुरू हो चुका है। लालू प्रसाद यादव पर सीबीआई का शिकंजा कस गया है। सीबीआई ने लालू यादव से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की है, बताया जा रहा है कि लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित जगहों पर ये छापेमारी की जा रही है। बता दें कि ये मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा है जब लालू यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे। आरोप है कि उस समय नौकरी लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे। आने वाले दिनों में काफी कुछ सामने आने वाला है सीबीआई बड़े ही जोर शोर से अपने काम को अंजाम दे रही है।