Breaking News
Home / Delhi & NCR / लव कुश लीला में बिन आतिशबाजी लंका दहन देख दर्शक हुए रोमांचित*

लव कुश लीला में बिन आतिशबाजी लंका दहन देख दर्शक हुए रोमांचित*

 

*लव कुश लीला में बिन आतिशबाजी लंका दहन देख दर्शक हुए रोमांचित*

नई दिल्ली 11 अक्तूबर लाल क़िला के 15,अगसत पार्क में आयोजित लव कुश रामलीला के आज छठे दिन मैदान में दर्शकों का आपार जनसमूह उमडा, दर्शकों की बढती संख्या को देख जहां लीला के स्न्वयसेवक मंत्रालय ने मैदान में वालियंटरो की संख्या बढ़ा दी तो मैदान में दिल्ली पुलिस के अधिक जवान तैनात क़र दिए! आज लंका दहन का द्र्श्य इस बार कमिटी ने विशाल और भव्य बनाने की बजाय प्रतीकत्मक रूप से बनाया! लीला के प्रेसिडेंट अशोक अग्रवाल के अनुसार सरकारी दिशा निर्दशो की वजह से हमने लंका दहन के लिए प्रतिबंधित आतिशबाजी का प्रयोग नही किया! आज लीला मंच पर बॉलीवुड के कई नामचीन स्टार्स जस्सी सिंह रावण के किरदार में नजर आए , जस्सी ने अपनी रौबदार आवाज़ से मैं लंकेश हु सहित कई द्र्श्यो को अपनी बेहतरीन अभिनय कला से जीवंत कर दिखाया! वही , वेल्कम , नो एंट्री सहित डेढ़ सो से ज़्यादा फ़िल्में कर चुके मुश्ताक़ खान रावण के सेनापति के रोल में खूब जमे! इनके अलावा मनीष चतुर्वेदी , प्रेरना त्रिवेदी , गगन अलग अलग किरदारों में नज़र आए !
लीला के सचिव अर्जुन कुमार के मुताबिक़ अन्य दिनो की भाँति आज भी लीला की शुरुआत गणेश पूजन के साथ हुई! देश के प्रमुख डान्स रूप के चालीस से ज़्यादा कलाकारों ने अपनी अद्भुत नरतय कला से गणेश पूजन और वंदना की! अर्जुन कुमार ने बताया रात बारह बजे तक मंचित रामलीला में शबरी आश्रम में श्रीराम आगमन , बाली वध , सीता जी से लंका में हनुमान जी की भेंट , लंका दहन से लेकर सीता जी द्वारा हनुमान को चूड़ामणि देने तक की लीला का मंचन किया लीला के गेस्ट कोरडिनेटर मंत्री अंकुश अग्रवाल के मुताबिक़ 15 अक्तूबर को दशहरा उत्सव में दिल्ली के चीफ़ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल सहित दिल्ली सरकार के क़ई मंत्री और सात देशों के यूरोपीय राजदूतल आ रहे है!

About News Desk

Check Also

एसुस ने भारत में ग्राहकों के भरोसे को और अधिक मजबूत करते हुए अपना 200वाँ स्टोर लॉन्च किया

एसुस ने भारत में ग्राहकों के भरोसे को और अधिक मजबूत करते हुए अपना 200वाँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *