राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी, का कार्य कारनी बैठक का आयोजन किया
नई दिल्ली : राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी, का कार्य कारनी बैठक का आयोजन किया गया, इस बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ठाकुर दुष्यंत सिंह, सहजिला प्रभारी दिल्ली स्त्यपाल सिंह सिसोदिया, उत्तरी जिला प्रभारी बलबीर सिंह राघव, पार्टी महिला सेक्रेटरी नाजनिन्, जी पार्टी महिला मंत्री संध्या सिंह, जी समाज सेविका नर्जिस्तान जी , सुरेंद्र जी ‘व’ अन्य कार्यकर्ता इस बैठक में शामील रहे, इस बैठक में जहाँ एक ओर राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के राष्ट्रीय संयोयक् शेर सिंह राणा जी जिनोहने भारत के शीना को पृथ्वी राज चौहान की आस्तियाँ लाकर गर्वभान्दित कर दिया, वही इस पार्टी की बैठक में चुनाव को लेकर चर्चा की गई और चुनाव पर सीटों लेकर रननीति तैयार की गई इस पर अलग अलग कार्यकर्ताओं अपनी अपनी राय रखी और सभी पद अधिकारियो ने कुछ सीटों जीत की दावेदारी की इस कार्यक्रम का संचालन सह प्रभारी स्त्य स्त्यपाल सिंह सिसोदिया जी ने किया उत्तरी दिल्ली प्रभारी बलबीर सिंह राघव जी भी बात रखी इस पर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ठाकुर दुष्यंत सिंह जी ने भी सहमति जताई