भाजपा पूर्व विधायक उम्मीदवार और गरीबों के हितेषी श्री गोपाल झा ने मीडिया का ध्यान हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री और कुछ प्रमुख दलों के नेता प्रधानमंत्री जी से मिलकर सूबे में जाति के आधार पर जनगणना की मांग की | यह दुखद व् बिहार की जनता को आँख में धूल झोकने वाली बताया | श्री गोपाल झा ने बताया कि जिस प्रदेश में पिछले 32 वर्षों में मुख्यमंत्री पिछड़ा अति पिछड़ा रहा हो और उस प्रदेश में स्वास्थ ,शिक्षा ,रोजगार ,बाढ़ –सुखाड़ की व्यवस्था न के बराबर हो और जिस राज्य की 60 प्रतिशत जनता दूसरे राज्य में मेहनत मजदूरी करता हो जो करोना काल में साफ दिखाई दिया कि देश के कोने कोने से किस तरह मजदूर वर्ग के लोग बिहार पहुचे क्या बिहार में ही कोई अन्य राज्य के लोग नौकरी के लिए आते हैं ? जिस सूबे का इतना बुरा व् दर्दनाक स्थिति हो उस सूबे का मुख्यमंत्री उक्त विकास से जुड़े मसले को उठाने के बजाय जात –पात के मुद्दे को उठाता है तो यह साफ़ है कि बिहार की जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है |
श्री गोपाल झा ने मीडिया से निवेदन किया है कि निष्क्षता के साथ उक्त बिहार की जनता से जुड़े खास मसले को प्रमुखता से अपने यंहा जगह दें |
सादर, हरीश तोमर प्रेस सचिव (भाई गोपाल झा)
9312551785