महिला ने पंखे से लटक कर की आत्म हत्या। डीएसपी नेशार अहमद ने दिए जाँच के आदेश
घटना 18 जुलाई को भागलपुर में रेल कर्मचारी विनीत पासवान अकबरनगर पूर्वी टोला गांव निवासी की पत्नी शिवांका कुमारी उर्फ नूतन ने पंखे से लटकर जान दे दी थी। बताया जा रहा है की दहेज के लिए ससुराल पक्ष वाले प्रताड़ित किया करते थे महिला के पिता ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया कहा प्रताड़ना इतना भयावह थी की महिला बर्दास्त नहीं कर पाई और आत्म हत्या जैसा कदम उठा लिया वही महिला के देवर निर्मल कुमार और ससुर कृष्णा पासवान से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया था। पति, देवर, सास, व ननद , की तलाश की जा रही है और अभी तक सब फरार है।
घटना से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर लॉ एण्ड ऑडर डीएसपी नेशार अहमद अकबरनगर के पूर्वी टोला गांव पहुंचकर महिला की आत्महत्या के बारे में आसपास के लोगों से जानकारी हासिल किया और कहा जल्द ग़िरफ़्तार किया जायेगा बाकी सभी फरार लोगों को।