महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर तीनो दल हुए सहमत
शिवसेना, कांग्रेस-एनसीपी के बीच महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर बनी सहमति, तीनों दलों की संयुक्त बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के नेताओं की संयुक्त बैठक में हर एक पार्टी से नेता शामिल है , मंत्रालयों को लेकर भी हो सकता है फैसला. सूत्रों ने बताया कि शिवसेना से सीएम पद के दावेदार मुख्य रूप से संजय राउत है. शिवसेना के विधायकों के साथ उद्धव ठाकरे अपने नए साथियों के साथ काफी उत्साहित दिखे।
बीजेपी से अलग होने के बाद शिवसेना, कांग्रेस-एनसीपी के बीच गठबंधन सहमति वाली सरकार कब तक बनी रहती है। वही शिवसेना से संजय राउत का कहना है कि एनसीपी-कांग्रेस के साथ सहमति बन गई है कि महाराष्ट्र में शिवसेना का ही चेहरा होगा मुख्यमंत्री।