गोपाल झा ने मीडिया कर्मी को स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं /
बुराड़ी विधानसभा के भाजपा पूर्व विधायक उम्मीदवार और दिल्ली के हितेषी श्री गोपाल झा ने मीडिया का ध्यान वन नेशन वन राशन कार्ड ,दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को यथा शीघ्र लागू करने ,बुजुर्गों को नई पेशन लगवाने के साथ साथ प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के तहत दिल्ली में मिल रही अनाज को सही तरीके से लाभार्थियों के बीच वितरित करवाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है | उक्त चारों मुद्दे बहुत जरुरी व् अहम हैं जिस कारण श्री गोपाल झा ने मीडिया कर्मी को सहायता की गुहार लगाईं है | आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं /
सादर, हरीश तोमर प्रेस सचिव (भाई गोपाल झा)
9312551785