नयी दिल्ली: दिल्ली में सोमवार से लगातार बारिश होने के कारण दिल्ली की कई जगहो पर जलभराव हो गया है। जिसके चलते लोगो को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर तो सड़को का पता ही नहीं चल रहा है की सड़क है या नाला है। दिल्ली वासी अपनी जान जोखिम में डाल कर अपने अपने कार्यस्थलों तक पहुंच रहे है। भारी बारिश के बाद कई स्थानों का इतना बुरा हाल है कि सड़को पर गड्ढों का कब्जा हो गया है जिसके फलस्वरूप यातायात भी बाधित चल रहा है। अगर प्रशासन की बात कहे तो कोई भी संस्था किसी भी प्रकार से मदद नहीं कर रही है और ना ही कुछ जवाब देने को कोई अधिकारी गण मौजूद है, एक ओर कोरोना की मार और दूसरी ओर बारिश की मार झेल रहे है दिल्ली वासी।
