Breaking News
Home / Breaking News / बाबा रामदेव के खिलाफ खुलकर मैदान में उतरा IMA

बाबा रामदेव के खिलाफ खुलकर मैदान में उतरा IMA

एलोपैथी के उपचार पर टिप्पणी करने वाले योगगुरू बाबा रामदेव की समस्याएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के महासचिव डॉ। जयेश लेले ने रामदेव के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई है। ये शिकायत दिल्ली के IP एस्टेट थाने में दर्ज कराई गई है। शिकायत में कहा गया है कि रामदेव कोरोना के उपचार को लेकर भ्रम फैला रहे हैं, जो एक अपराध है।

इससे पहले IMA ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखते हुए मांग की है कि कोरोना के इलाज के लिए सरकार के प्रोटोकॉल को चुनौती देने और टीकाकरण पर कथित दुष्प्रचार वाला अभियान चलाने के लिए योगगुरु रामदेव पर फौरन राजद्रोह के आरोपों के तहत केस दर्ज होना चाहिए। IMA ने रामदेव को मानहानि का नोटिस भी भेजा है। IMA ने उनसे 15 दिन के भीतर माफी मांगने के लिए कहा है और ऐसा नहीं होने पर वह उनसे एक हजार करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति राशि मांगेगा।

IMA ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा कि यह बड़ी संतोषजनक बात है कि देश में वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके सिर्फ 0।06 फीसद लोगों को कोरोना वायरस का ‘मामूली’ संक्रमण हुआ और वैक्सीन लगवा चुके लोगों को फेफड़ों में अत्यंत गंभीर संक्रमण होने के केस ‘बहुत दुर्लभ’ रहे। IMA ने पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि, ‘‘हम आपसे अपील करते हैं कि अपने कंपनी के उत्पादों के निहित स्वार्थ के कारण टीकाकरण पर डर का संदेश फैलाने वाले और भारत सरकार के उपचार प्रोटोकॉलों को चुनौती देने वाले लोगों के खिलाफ उचित एक्शन लें।

About News Desk

Check Also

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते सोसल मीडिया पर तेजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *