Breaking News
Home / Entertainment / फिल्म ‘जुग-जुग जीयो’ का किया प्रमोशन दिल्ली पहुंचे फिल्म स्टारकास्ट

फिल्म ‘जुग-जुग जीयो’ का किया प्रमोशन दिल्ली पहुंचे फिल्म स्टारकास्ट

फिल्म ‘जुग-जुग जीयो’ का किया प्रमोशन दिल्ली पहुंचे फिल्म स्टारकास्ट

प्रमोशनल कार्यक्रम का आयोजन कनॉट प्लेस स्थित पीवीआर प्लाजा में किया गया था जहां फिल्म का नया गाना भी लॉन्च किया गया। हाल ही में कियारा आडवाणी और वरुण धवन अपनी आनेवाली फिल्म ‘जुग-जुग जियो’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे। राज मेहता द्वारा निर्देशित यह फिल्म 24 जून को रिलीज होगी। फिल्म में अनिल कपूर, नीतू सिंह और मनीष पॉल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
मीडिया से बातचीत में वरुण धवन ने अपने अनुभवों के बारे में बताया, ‘अनिल सर और उनकी ऊर्जा का मैं बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और मुझे उनसे प्यार भी है। फिल्म के जिए नए गाने को रिलीज किया गया है, वह वाकई अद्भुत गाना है। वहीं, कियारा आडवाणी ने बताया, ‘पंजाबी गाने में बहुत ऊर्जा और अच्छा वाइब है। संयोग से मुझे हमेशा पंजाबी किरदार मिलते हैं।

डायरेक्टर राज मेहता के साथ यह मेरी दूसरी फिल्म है। इससे पहले भी उन्होंने अपनी फिल्म में मुझे पंजाबी चरित्र ही निभाने के लिए दिया था। मैं इस फिल्म की रिलीज के लिए बहुत उत्साहित हूं।’ फिल्म के प्रचार के सिलसिले में आने वाले समय में हमारी बहुत सारी मस्ती की करने योजना भी है।’

About News Desk

Check Also

Dr. Bu Abdullah द्वारा निर्मित उड़िया गीत Prema Rutu Zee Music Odia पर हुआ लांच

Dr. Bu Abdullah द्वारा निर्मित और Saumya Ranjan Pradhan द्वारा सह निर्मित बहुप्रतीक्षित उड़िया गाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *