Breaking News

पूरे देश में महिलाओं पर सर्वाधिक अपराध यूपी में हो रहे हैं : प्रियंका वाड्रा

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे से पहले पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि महिला अपराध में अव्वल इस प्रदेश के सीएम आंकड़ों का भी संज्ञान लेने की जरूरत महसूस नहीं करते। श्रीमती वाड्रा ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि पूरे देश में महिलाओं पर सर्वाधिक अपराध यूपी में हो रहे हैं। एक साल में 56,000 से अधिक और इसमें वो घटनाएँ शामिल भी नहीं है जिनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई।

अपराधिक वारदातों में उत्तर प्रदेश पूरे देश में अव्वल
प्रियंका ने आगे लिखा कि क्या ये आँकड़ा इतना भी गंभीर नहीं कि मुख्यमंत्री जी इसका संज्ञान लेते। उल्लेखनीय है कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) द्वारा जारी किए गए आकड़ों में अपराधिक वारदातों में उत्तर प्रदेश को पूरे देश में अव्वल बताया गया है। 2017 में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पूरे देश में महिला उत्पीड़न के 14 फीसदी मामले अकेले इस सूबे से हैं। इस बीच प्रियंका मंगलवार को लखनऊ पहुंची जहां से वह सड़क मार्ग द्वारा सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली के तीन दिवसीय दौरे के लिए निकल गईं।

प्रियंका वाड्रा करेंगी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज़
कांग्रेस महासचिव प्रियंका रायबरेली के भुइमऊ अतिथि गृह में यूपी की नई कार्यकारिणी के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज़ करेंगी। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बंद कमरे में होगा और प्रेस वालों को इससे दूर रखा गया है। पार्टी सूत्रों ने बताया है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य सुबह रायबरेली पहुंच गए थे।

About News Desk

Check Also

उत्तर प्रदेश चुनावों से पहले योगी सरकार ने प्रदेश को दिया तोहफा, 17 जिलों में मिलेगा वाई-फाई फ्री

लखनऊ ज्ञात हो योगी सरकार ने 217 जिलों के जनता को फ्री वाई-फाई सुविधा देने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *