पालघर जिला के बोईसर के यादव नगर में गणेश उत्सव बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया ये प्रोग्राम अनुश्री फाउंडेशन और उत्तरभारतीय आघाड़ी के तरस से मनाया गया
पालघर बोईसर महाराष्ट्र
इस प्रोग्राम के नियोजक नियोजक उत्तर भारतीय आघाडी के अध्यक्ष जटाशंकर यादव और अनुश्री फाउंडेशन के सचिव पुष्पा तिवारी के द्वारा संपन्न हुआ वहां पर हल्दी कुमकुम का प्रोग्राम रखा गया जिसमें महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लें महिलाओं के लिए म्यूजिक कंपटीशन रखा गया था जिसमें प्राइस भी थी उसके बाद बच्चों का डांस कंपटीशन भी था जिसमें 40 बच्चे हिस्सा लिए वहां पर फ्रूट्स फल मिठाईयां सभी में वितरण किया गया और बहुत सारे लोग बहुत ही खुशी के साथ नाच रहे थे सभी एक दूसरे को बधाई दे रहे थे वहां पर अनुश्री फाउंडेशन की सचिव पुष्पा तिवारी ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि हम सरकार की योजनाएं आपके पास तक लाएंगे जो योजनाएं आप लोगों तक नहीं पहुंच पाते हैं वह हम कोशिश करेंगे कि वह सब आप भी लाभ उठाएं और राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ के सिवान जिला अध्यक्ष अजय ओझा जी उपस्थित थे उन्होंने भी सभी लोगों को बहुत धन्यवाद दिया इस कार्यक्रम में जटाशंकर जी की धर्मपत्नी ज्ञान देवी यादव का योगदान बहुत सराहनीय रहा सभी बच्चों को प्राइस वगैरह दिया गया महिलाओं में चेयर कंपटीशन में जो महिला फर्स्ट सेकंड थर्ड आई उनको भी कुछ गिफ्ट दिया गया इससे महिलाएं आगे कुछ करने की हिम्मत बढ़ाएंगे बोईसर के यादव नगर में इस बार प्रोग्राम इतना अच्छा मनाया गया कि शायद ऐसा कभी नहीं हुआ था सभी लोगों का कहना यही था हर साल उम्मीद रखते हैं कि इससे भी अच्छा किया जाए धन्यवाद