नाम गुम जाएगा, चेहरा ये बदल जाएगा, मेरी आवाज ही पहचान है……..
13 फरवरी को शाम 6:30 बजे से A-1 इवेंट्स एंटरटेनमेंट एंड म्यूजिक अकैडमी द्वारा स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई, गायक Y मुकेश जी, प्रीति सिंह जी, नंदिनी जी और नजराना जी ने लता जी के कुछ बेहतरीन गानों को फेसबुक लाइव गाया और लता जी से जुड़े कुछ रोचक बातों को सभी श्रोताओं और दर्शकों को अवगत कराया ।
कल के इस इवेंट में चीफ गेस्ट के तौर पर जय भारत न्यूज़ के प्रधान संपादक संजीव चौहान जी और Winners’s League कोचिंग इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर देवाशीष बनर्जी जी को इनवाइट किया गया था ।
A-1 इवेंट एंड इंटरटेनमेंट के ऑनर निभा राय जी की अनुपस्थिति में उनके पति और गायक Y मुकेश जी ने दोनों चीफ गेस्ट और आए हुए सभी कलाकारों का अभिनंदन किया ।
इस कराओके नाइट ऑनलाइन प्रोग्राम में जहां एक और लता जी के पुराने गानों को गाया गया वहीं दूसरी तरफ 90’s के फिल्म ” दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” ” दिल तो पागल है” और “मोहब्बतें” फिल्म का गाना भी श्रोताओं और दर्शकों को सुनने को मिला ।
फेसबुक एवं सोशल मीडिया पर A-1 इवेंट एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन प्रोग्राम ए ट्रिब्यूट टू नाइटिंगेल ऑफ इंडिया-लता मंगेशकर जी की खूब सराहना हो रही है…