नांगल दुष्कर्म हत्याकांड के विरोध में जंतर मंतर पर निकाला कैंडल मार्च -दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत
देश की बेटी को दी श्रद्धांजलि
New Delhi 8 जुलाई,202
नांगल दुष्कर्म जघन्य हत्याकांड के विरोध में जंतर मंतर पर आज राष्ट्र व्यापी सामाजिक संगठन मिशन जय भीम द्वारा शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला गया और गुड़िया को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
मिशन जय भीम संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम के सान्निध्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमे उन्होंने कहा कि दलित समाज पर यह गहन कुठाराघात है जो जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है, दोषियों को तत्काल कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए।
कैंडल मार्च में सम्मिलित दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने कहा कि दिनों दिन दलित समाज पर अत्याचार और दुष्कर्म के मामले बढ़ते जा रहे है जिनपर तुरन्त अंकुश लगना चाहिए ।उन्होंने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि नांगल दुष्कर्म हत्याकांड मामला फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में चलना चाहिए और जल्दी से दोषियों को फांसी के फंदे पर लटकाना चाहिए । संजय गहलोत ने अफसोस ज़ाहिर करते हुए कहा कि ये बड़े दुःख की बात है कि अभी तक केस से जुड़े सबूतों के सेम्पल जांच करने में एजेंसी नाकाम रही है जिससे साज़िश की बू आती है और केस को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ साथ उन्होंने अपने सभी दलित समाज के संगठनों,समाज सेवी संगठनों से एकजुट रहकर संघर्ष करने की गुहार की ।