Breaking News
Home / National / देश में 3 लाख से अधिक केस दर्ज, ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बड़ा

देश में 3 लाख से अधिक केस दर्ज, ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बड़ा

: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन इस बीच अच्छी खबर भी आ रहीं हैं। वैसे तो आज लगातार तीसरे दिन 3 लाख से अधिक केस दर्ज किए गए हैं लेकिन इस बीच ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बड़ा है। आप सभी को हम यह भी बता दें कि संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान पिछले एक महीने में देश में एक्टिव केस की संख्या 3.45 लाख (23 मार्च) से बढ़कर 24.28 लाख (23 अप्रैल) हो चुकी है। वहीँ बीते एक महीने में नए मामलों में आई तेजी को देखें तो 23 मार्च को 40,715 नए केस दर्ज किए गए थे और 23 अप्रैल को 3,32,730 नए केस सामने आए। अगर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आंकड़ों को देखे तो, 23 मार्च को एक दिन में 199 लोगों की मौत दर्ज की गई थी, एक महीने बाद 23 अप्रैल को 2,263 कोविड मरीजों की मौत सामने आई।
ऐसे में 23 मार्च को रिकवरी रेट 95.67 फीसदी थी, तो 23 अप्रैल को 83।92 फीसदी पर है। बीते एक महीने में अधिकतर राज्यों में पॉजिटिविटी रेट (कुल जांच में संक्रमित पाए जाने वालों का प्रतिशत) काफी ज्यादा बढ़ी है। एक मशहूर वेबसाइट की रिपोर्ट को देखे तो, भारत में पिछले एक महीने में साप्ताहिक औसत पॉजिटिविटी रेट 4.2 फीसदी से बढ़कर 18.4 फीसदी हो चुका है। इसका मतलब है कि देश में 100 लोगों की जांच में करीब 18 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट पिछले एक महीने में 3.8 फीसदी (23 मार्च) से बढ़कर 30.4 फीसदी हो चुका है। इसी के साथ दिल्ली में यह 1।1% से बढ़कर 27.8 फीसदी हो चुका है। बीते शुक्रवार को दिल्ली में 75,037 सैंपल की जांच में 24,331 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए। ऐसा कहा जा सकता है कि शुक्रवार को दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 32.43 फीसदी रहा।

About News Desk

Check Also

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते

शादी से पहले प्यार नहीं करते शादी के बाद लाईन मिलते सोसल मीडिया पर तेजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *